स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में उठाया स्कूलों में फीस का मुद्दा, कहा- बच्चे बन गए ATM
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान निजी स्कूलों में फीस और किताबों को लेकर हो रही "वसूली" का मुद्दा उठाया, जिस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया। मालीवाल ने कहा, "आज ज्यादातर निजी स्कूल मुनाफाखोरी के अड्डे बन गए हैं। इन स्कूल ने अपनी जगह पर दुकानें खोल ली हैं और वहां से कॉपी, किताबें और ड्रेस अभिभावकों को ऊंचे दामों पर खरीदने को मजबूर किया जा रहा है।"
शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब?
मालीवाल ने कहा, "विकास और एक्टिविटी फंड जैसे फंड बनाकर लूट मचा रखी है। बच्चे इनके लिए ATM बने हैं। क्या सरकार इसके खिलाफ कुछ कर रही है।" सवाल पर शिक्षा मंत्री प्रधान ने जबाव दिया, "यह कहना शायद उचित नहीं होगा कि सभी निजी स्कूल मुनाफे के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हां, कुछ लोग मुनाफे के लिए इस क्षेत्र में आए हैं। यह राज्यों का मुद्दा है और वह कड़ी कार्रवाई करे। भारत सरकार उनके साथ है।"