
रामगोपाल यादव का दावा- 1-2 दिन में अतीक अहमद के बेटे को मरवा देगी योगी सरकार
क्या है खबर?
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने उमेश पाल हत्याकांड में दो एनकाउंटर के बाद दावा किया है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द अतीक अहमद के बेटे को मरवा सकती है।
एक निजी चैनल से बातचीत में यादव ने कहा, "प्रयागराज की घटना में असल आरोपी नहीं मिल रहे। दबाव है कि मारो। जो पकड़ में आएगा, उसे मार देंगे। एक-दो दिन में अतीक के किसी एक बेटे को सरकार मरवा देगी, आप देख लेना।"
बयान
यादव ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए
राज्यसभा सांसद यादव ने कहा कि अतीक की पत्नी ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई है कि उनके बेटों का एनकाउंटर हो सकता है, ऐसे में अगर पुलिस एनकाउंटर करती है तो वह फर्जी होगा।
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को सुलेम सराय में उमेश पाल और दो गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, गुलाम और अरनाम समेत पांच शूटरों पर ढाई-ढाई लाख का ईनाम है।