Page Loader
राहुल गांधी की प्रधानमंत्री के खिलाफ नफरत देश के अपमान में बदली- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी की प्रधानमंत्री के खिलाफ नफरत देश के अपमान में बदल गई है

राहुल गांधी की प्रधानमंत्री के खिलाफ नफरत देश के अपमान में बदली- स्मृति ईरानी

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'मोदी सरनेम' विवाद को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी की प्रधानमंत्री के खिलाफ नफरत पूरे देश के अपमान में बदल गई है। ईरानी ने कहा, "राजनीतिक हताशा के कारण राहुल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत अब देश के अपमान में बदल गई है। उन्होंने OBC समुदाय का अपमान करना उचित समझा। उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री को गाली दी और आरोप लगाया, लेकिन अपने बयान को सत्यापित नहीं कर सके।"

बयान

यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने अपमानित किया- ईरानी

ईरानी ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदाय का अपमान करने की कोशिश की। जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनीं, तब भी गांधी परिवार के निर्देश पर एक कांग्रेस सदस्य ने द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया था।" उन्होंने कहा, "राहुल ने एक पत्रिका के साक्षात्कार में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर तब तक हमला करेंगे जब तक कि वह इसे नष्ट नहीं कर देते।"