सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को मनाने की कोशिश जारी- रिपोर्ट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम तय हो गया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आधिकारिक तौर पर सिद्धारमैया के नाम का ऐलान हो सकता है। मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार रहे डीके शिवकुमार को मनाने की कोशिश जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवकुमार उपमुख्यमंत्री के पद पर राजी नहीं हो रहे हैं।
कर्नाटक में कल को हो सकता है शपथ ग्रहण
इंडिया टुडे के मुताबिक, कर्नाटक में अगले मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण गुरुवार को हो सकता है। अधिकारियों को गुरुवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बेंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
सिद्धारमैया और शिवकुमार ने राहुल से अलग-अलग मुलाकात की
सिद्धारमैया और शिवकुमार ने बुधवार सुबह को दिल्ली में 10 जनपथ स्थित पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ अलग-अलग मुलाकात की। इससे पहले मंगलवार शाम को भी दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ करीब 1-1 घंटे तक अलग-अलग बैठकें की थीं। गौरतलब है कि सिद्धारमैया सोमवार को ही बेंगलुरू से दिल्ली पहुंच गए थे, जबकि शिवकुमार मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंचे थे।
सिद्धारमैया को मिला था राहुल का समर्थन- रिपोर्ट
इंडिया टुडे के मुताबिक, कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का समर्थन किया था। दूसरी तरफ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की पसंद शिवकुमार थे। राहुल ने मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक भी की थी, जिसमें वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे।
पद के लिए कई विधायकों की भी पसंद थे सिद्धारमैया
बतौर रिपोर्ट्स, सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के पद के लिए अधिकतर विधायकों की पसंद थे। बेंगलुरू में रविवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक गुप्त मतदान किया गया था। इसके अलावा अगले मुख्यमंत्री को चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत करते हुए एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित भी किया गया था। सियासी खींचतान के बीच सिद्धारमैया ने सोमवार को खुद दावा किया था कि ज्यादातर विधायक उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं सिद्धारमैया
कर्नाटक में जमीन से जुड़े नेता के तौर पर पहचान रखने वाले 75 वर्षीय सिद्धारमैया ने 2013 से 2018 तक कर्नाटक के 22वें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाई थी। वह देवराज उर्स और एस निजलिंगप्पा के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्नाटक के सिर्फ तीसरे मुख्यमंत्री थे। इस बार वरुणा सीट से विधायक चुने गए सिद्धारमैया 1996 से 1999 और 2004 से 2005 के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
क्या रहे थे कर्नाटक चुनाव के नतीजे?
कर्नाटक चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हुए थे, जिसमें कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की। यह राज्य में पिछले 34 वर्षों में किसी भी पार्टी द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। भाजपा ने 66 सीटें जीती हैं, जबकि जनता दल सेक्युलर (JDS) 19 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के खाते में 4 सीटें गईं। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था।