
INDIA गठबंधन का नेतृत्व बदलने पर संजय राउत बोले- राहुल गांधी हम सब के नेता हैं
क्या है खबर?
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद विपक्ष के INDIA गठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठ रहा है, जिसको लेकर तमाम नेताओं के बयान आ रहे हैं।
इस बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत का कहना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है, लेकिन अगर गठबंधन की ताकत को मजबूत करने की बात हो रही है तो उस पर विचार होना चाहिए।
बयान
क्या बोले संजय राउत?
राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, "राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा। वे हम सब के नेता हैं। देश में मोदी सरकार के खिलाफ जो माहौल खड़ा है, वो राहुल गांधी की वजह से है और इसे मानना पड़ेगा। गठबंधन में हमारे साथी, चाहे लालू जी हो या अखिलेश जी या ममता बनर्जी, सबकी अलग राय बनती है क्योंकि गठबंधन सबसे मिलकर बना है। इसलिए अगर कोई नई बात रखना चाहता है तो उसपर विचार होना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले संजय राउत
#WATCH दिल्ली: शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है...वे हम सबके नेता हैं...INDIA गठबंधन के बारे में अगर हमारे कुछ साथी चाहे TMC हो, चाहे लालू जी, अखिलेश जी हो, उनकी एक अलग राय बनती है...हम सबने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। अगर… pic.twitter.com/l9ytSsxdpu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
विवाद
क्या है INDIA गठबंधन को लेकर विवाद?
मौजूदा समय में INDIA गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है, जिसके चेयरमैन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं और राहुल गांधी इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
हरियाणा और महाराष्ट्र में करारी हार के बाद गठबंधन के नेतृत्व को बदलने की मांग चल रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी ममता बनर्जी को नेतृत्व सौंपने की मांग की है।
लालू यादव ने भी ममता के समर्थन में बयान दिया है, जिससे कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।