शिवसेना का भाजपा पर करारा हमला, कहा- एक दिन जड़ से उखाड़ फेंकेंगे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहे पूरे सियासी नाटक के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में संपादकीय लिखकर भाजपा पर करारा हमला बोला है।
इस संपादकीय में शिवसेना ने भाजपा को याद दिलाया है कि वो उसके साथ तब खड़ी हुई थी जब कोई उसके साथ खड़ा होने को तैयार नहीं था।
लेख में शिवसेना ने भाजपा से वादा किया है कि वो एक दिन उसे जड़ से उखाड़ फेंकेगी।
संपादकीय
शिवसेना बोली- अहंकार की राजनीति के खात्मे की शुरूआत
भाजपा को चुनौती देते हुए शिवसेना ने लिखा है, 'ये अहंकार की राजनीति के खात्मे की शुरूआत है। हम आपसे वादा करते हैं, हम आपको एक दिन जड़ से उखाड़ फेंकेंगे क्योंकि आपने हमें चुनौती दी है।'
शिवसेना ने भाजपा पर उसे NDA से बाहर किए जाने की घोषणा करने पर भी निशाना साधा है।
ये घोषणा करने वाले प्रह्लाद जोशी पर हमला करते हुए कहा गया है कि उन्हें शिवसेना की भावना के बारे में नहीं पता है।
करारा हमला
शिवसेना ने कहा- जो उसे NDA से बाहर कर रहे उन्हें इतिहास समझने की जरूरत
शिवसेना ने अपने संपादकीय में भाजपा को पुराने दिनों की भी याद दिलाई है।
इसमें लिखा गया है, 'जब कोई भाजपा के साथ खड़ा होने के लिए तैयार नहीं था और हिंदुत्व और राष्ट्रवाद जैसे शब्द राजनीतिक शब्दकोश में भी नहीं थे, तब शिवसेना आपके साथ खड़ी हुई और उससे पहले जनसंघ के साथ भी खड़ी हुई। इसलिए जो शिवसेना को NDA से निकाल रहे हैं उन्हें इतिहास समझने की जरूरत है।'
NDA से बाहर
बाल ठाकरे की पुण्यतिथि के दिन NDA से बाहर करने के फैसले पर भी साधा निशाना
शिवसेना ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि के दिन उसे NDA से बाहर निकालने की घोषणा करने को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा है।
शिवसेना ने लिखा है, 'जब पूरा देश बालासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था, इन लोगों ने NDA की नींव रखने वालों को बाहर निकालने का घिनौना काम किया।'
लेख में कहा गया है कि किसी को NDA से बाहर निकालने का फैसला NDA के सहयोगियों की बैठक में ही लिया जा सकता है।
पुराने दिन
"जब NDA बना तब आज के कई नेता पैदा भी नहीं हुए थे"
शिवसेना ने अपने संपादकीय में लिखा है कि बालासाहेब ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रकाश सिंह बादल और जॉर्ज फर्नांडिस ने जब साथ मिलकर NDA की नींव डाली थी, जब आज के कई नेता पैदा भी नहीं हुए थे।
भाजपा को चेतावनी देते हुए इसमें लिखा गया है, 'आज भाजपा के शीर्ष पर बैठे लोग तब बच्चे थे जब शिवसेना ने भाजपा को समर्थन दिया। ये जल्दबाजी अवश्य ही किसी गंभीर दुर्घटना में तब्दील होगी।'
जानकारी
भाजपा की मोहम्मद गौरी से तुलना
संपादकीय में भाजपा की तुलना 13वीं सदी में भारत पर आक्रमण करने वाले मोहम्मद गौरी से भी की गई है जिसने उसकी जान को कई बार बख्शने के बावजूद पृथ्वीराज चौहान को मार दिया था।
विवाद
क्या है शिवसेना को NDA से बाहर करने का पूरा विवाद?
बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके अलावा शिवसेना NDA की बैठक में भी शामिल नहीं हुई।
इस पर भाजपा ने कहा था कि शिवसेना कांग्रेस-NCP के साथ सरकार बनाने की कोशिश कर रही है और इसलिए लोकसभा और राज्यसभा में उसके विपक्ष में बैठने का इंतजाम किया गया है।
सरकार गठन के प्रयास
कांग्रेस-NCP के साथ सरकार बनाने के प्रयासो में जुटी शिवसेना
भाजपा पर लगातार हमलों के बीच शिवसेना कांग्रेस और NCP के साथ सरकार बनाने के प्रयासों में भी जुटी हुई है।
खबरों के अनुसार तीनों पार्टियों के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर जो फॉर्मूला तय हुआ है उसमें शिवसेना को मुख्यमंत्री पद मिलेगा, वहीं कांग्रेस और NCP के एक-एक उपमुख्यमंत्री होंगे।
हालांकि, पिछले एक-दो दिन में NCP प्रमुख शरद पवार के अस्पष्ट जवाबों ने इस समझौते पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी
भाजपा भी कर रही NCP को लुभाने की कोशिश
कहा जा रहा है कि शिवसेना को मात देने के लिए भाजपा भी NCP और शरद पवार को अपनी तरफ करने के प्रयास कर रही है और इसी कारण पवार अब शिवसेना के साथ गठबंधन पर कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं।