'शार्क टैंक इंडिया' के चौथे सीजन की हुई घोषणा, शूटिंग हो गई शुरू
बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' को दर्शक काफी पसंद करते हैं। अब तक इस शो के 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें लोगों का खूब प्यारा मिला। अब 'शार्क टैंक इंडिया' के चौथे सीजन का ऐलान हो गया है। एक बार फिर अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, पियूष बंसल, अमन गुप्ता नए-नए बिजनेस में निवेश करते नजर आएंगे। 'शार्क टैंक इंडिया 4' की मेजबानी कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर-अभिनेता साहिबा बाली करने वाले हैं।
सोनी लिव पर होगा प्रसारण
'शार्क टैंक इंडिया 4' की शूटिंग शुरू हो गई है। इस शो का प्रीमियर जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर होने जा रहा है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। 'शार्क टैंक इंडिया' ने अपने चौथे सीजन की घोषणा करते हुए लिखा, 'मंच तैयार है। 'शार्क टैंक इंडिया 4' की शूटिंग शुरू।' 'शार्क टैंक इंडिया' का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ, वहीं इसका दूसरा सीजन 2024 में और तीसरा सीजन 22 जनवरी, 2024 में आया था।