
'मेरे महबूब' गाने की हो रही आलोचना पर तृप्ति डिमरी बोलीं- मुझे सब कुछ आजमाना है
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से तृप्ति डिमरी अपनी आगामी फिल्म 'मेरे महबूब' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
इस फिल्म के गाने 'मेरे महबूब' में तृप्ति के डांस की काफी आलोचना हो रही है। लोग उनके डांस के अश्लील बता रहे हैं।
अब आखिरकार तृप्ति ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
बयान
कोशिश करने में क्या बुराई है- तृप्ति
तृप्ति ने 'मेरे महबूब' गाने में उनके डांस के लिए मिली आलोचना के बारे में बात की।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने कहा, "मुझे ऐसा होने का अंदाजा नहीं था। गलतियां करना और उनसे सीखना मेरे करियर का एक हिस्सा है। एक कलाकार के रूप में, मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रही हूं। मुझे सब कुछ आजमाना है, लेकिन हर चीज में कोई अच्छा नहीं हो सकता। कोशिश करने में क्या बुराई है?"
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से होना वाला है, जो ठीक एक दिन बाद यानी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है।