Page Loader
शरद पवार की मोदी सरकार को नसीहत, UCC से पहले महिला आरक्षण लागू करे
शरद पवार ने कहा UCC से पहले महिलाओं का आरक्षण लागू करे केंद्र (तस्वीर: ट्विटर/@PawarSpeaks)

शरद पवार की मोदी सरकार को नसीहत, UCC से पहले महिला आरक्षण लागू करे

लेखन गजेंद्र
Jun 29, 2023
07:51 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि उसे समान नागरिक संहिता (UCC) पर काम करने से पहले महिलाओं के लिए आरक्षण लागू करना चाहिए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "NCP विभिन्न समुदायों के सुझावों और मांगों का आंकलन करने के बाद UCC पर अपना रुख स्पष्ट करेगी, लेकिन उससे पहले लंबित मांगों में शामिल विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण देना चाहिए।"

बयान

फडणवीस के बयान पर क्या बोले पवार?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दावे पर उन्होंने कहा कि उनको ऐसी टिप्पणियां करने के बजाय राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। फडणवीस ने दावा किया था कि 2019 में अजित पवार के नेतृत्व में सरकार बनाने की भाजपा की योजना के बारे में पवार को जानकारी थी। पवार ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि मोदी सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही।