महाराष्ट्र चुनावी नतीजों पर शरद पवार का पहला बयान, बोले- ऐसे फैसले की उम्मीद नहीं थी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी (MVA) की करारी हार के बाद शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि नतीजे वैसे नहीं रहे, जैसा हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और बारामती से भतीजे युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाने पर भी अपना प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि चुनावों में शरद की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को केवल 10 सीटें मिली हैं।
EVM को लेकर क्या बोले शरद?
हार के बाद शिवसेना (उद्धव) और कांग्रेस ने EVM पर संदेह जताया था। इस पर शरद ने कहा, "मैंने कुछ सहयोगियों को इस बारे में बात करते हुए सुना है, लेकिन मेरे पास EVM में दिक्कत थी, इसका कोई प्रमाण नहीं है। इसलिए ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। जब तक मेरे पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आ जाती, मैं वर्तमान व्यवस्था पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं। मैंने लोगों से सुना है।"
शरद बोले- अजित जीते, लेकिन महाराष्ट्र को पता है NCP किसकी है
शरद ने कहा, "मैं स्वीकार करता हूं कि अजित पवार को हमसे अधिक सीटें मिली हैं, लेकिन महाराष्ट्र जानता है कि NCP का संस्थापक कौन है।" उन्होंने बारामती से अजित के खिलाफ युगेंद्र पवार को उतारने पर कहा, "ये कोई गलत फैसला नहीं था। किसी को तो चुनाव लड़ना ही था। योगेंद्र और अजित पवार के बीच कोई तुलना नहीं है। ऐसा लगता है कि हमें और अधिक काम करने की जरूरत थी।"