
राहुल गांधी एक और मानहानि केस में फंसे, सावरकर के पोते ने किया मुकदमा
क्या है खबर?
मानहानि से जुड़े मामलों में राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके खिलाफ मानहानि का एक ओर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकि ने ये मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने राहुल पर लंदन दौरे के दौरान सावरकर को लेकर झूठे बयान देने का आरोप लगाया।
बता दें कि मानहानि के ही एक मामले में सजा होने के बाद राहुल की सांसदी गई है।
आरोप
राहुल पर क्या हैं आरोप?
दरअसल, राहुल ने लंदन में दावा किया था कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि वे और उनके 5-6 दोस्तों ने एक मुस्लिम की पिटाई की थी और ऐसा कर उनको (सावरकर को) बहुत अच्छा लगा था।
सात्यकि ने इस कहानी को मनगढ़ंत बताते हुए इसे सावरकर का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने वोट बैंक के लिए बिना अध्ययन के टिप्पणी की है और कई दिनों से राहुल ऐसे ही बयान दिए जा रहे हैं।
बयान
राहुल के बयान पर सात्यकि ने क्या कहा?
सात्यकि ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले सावरकर के जीवन में ऐसी कोई घटना नहीं घटी और वो लोकतंत्र में विश्वास रखते थे।
उन्होंने कहा, "राहुल काफी समय से वीर सावरकर के खिलाफ बयान दे रहे हैं। एक समय के बाद हमें लगा कि अब बहुत हो गया और इसे रोकने की जरूरत है, इसलिए हम कोर्ट चले गए। राहुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत मुकदमा किया है।"
मुकदमा
राहुल पर चल रहे मानहानि के कई मुकदमे
राहुल पर इससे पहले अलग-अलग जगहों पर मानहानि के कई मामले चल रहे हैं।
महाराष्ट्र के भिवंडी और मझगांव, असम के गुवाहाटी, बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची में राहुल के खिलाफ मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं।
इनमें महात्मा गांधी की हत्या का आरोप RSS पर लगाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बोलने, संघ सदस्यों द्वारा मंदिर में प्रवेश न करने देने और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को RSS से जोड़ने के आरोप हैं।
RSS
इसी महीने RSS कार्यकर्ता ने किया था राहुल पर मानहानि का मुकदमा
राहुल के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता ने इसी महीने उत्तराखंड के हरिद्वार में मानहानि का मामला दर्ज कराया था। राहुल पर RSS के अपमान का आरोप लगाया गया था।
दरअसल, राहुल ने 9 जनवरी, 2023 को हरियाणा के अंबाला में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए RSS को 21वीं सदी का कौरव बताया था। इसी बयान को लेकर राहुल के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज कराया गया था।