
संजय राउत का भाजपा पर तंज, बोले- मुसलमानों की इतनी चिंता जिन्ना ने भी नहीं की
क्या है खबर?
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर उच्च सदन राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच बहस चल रही है, जो गुरुवार दोपहर 1 बजे से शुरू हुई है।
बहस के दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत को बोलने का मौका मिला, जिन्होंने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री रिजिजू और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया।
राउत ने कहा, "दोनों सदनों में कल से गरीब मुस्लिम की इतना चिंता हो रही है कि मुस्लिम क्या हिंदू भी डरा हुआ है।"
बयान
हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हो- राउत
राउत बोले, "मैंने रिजिजू और गृह मंत्री जी का भाषण सुना। जितनी चिंता आप लोग मुसलमानों की कल से कर रहे हो, उतनी चिंता बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना (पाकिस्तान के संस्थापक) ने भी नहीं की। मुझे लगा कि बैरिस्टर जिन्ना की आत्मा कब्र से उठकर आपके अंदर घुस गया। हमें पहले लगा था कि हम सब मिलकर हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन आपके भाषण देखकर लगा कि आप हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हो।"
बयान
जानबूझकर टैरिफ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया विधेयक
राउत ने आगे कहा कि केंद्र सरकार यह विधेयक जानबूझकर उस दिन लेकर आई, जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार भारत पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगा रहे थे।
उन्होंने कहा, "चर्चा ये होनी चाहिए कि टैरिफ से हमारे देश पर क्या असर पड़ेगा, लेकिन इसका ध्यान हटाने के लिए हिंदू-मुस्लिम पर ध्यान लेकर आ गए, जब भी महंगाई और रोजगार पर बात आती है तो आपकी सरकार धार्मिक मुद्दा लाकर 2 से 5 दिन चर्चा करते हो।"
विरोध
आपको मुसलमानों की चिंता कब से होने लगी- राउत
राउत बोले, "आप मुसलमानों की हित की बात कर रहे हैं। आपको मुसलमानों की चिंता कब से होने लगी? आप ही लोग मुसलमानों को चोर, जमीन छीनने वाला, मंगलसूत्र छीनने वाला, गाय-बैल उठाने वाला, मुसलमान की दुकान से मीट न खरीदें, देशद्रोही कहते हैं और अब उसकी संपत्ति के रखवाले बने हो। आप विधेयक के जरिए बेचने-खरीदने की बात पर आ गए। यही आपका मुख्य उद्देश्य। आप हिंदुओं की जमीन नहीं बचाए, अब मुस्लिम की जमीन की बात कर रहे।"