
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी से अलग हुई समाजवादी पार्टी, ये है वजह
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी (MVA) की हार के साथ ही गठबंधन में टूट-फूट होने लगी है। समाजवादी पार्टी (SP) ने MVA से बाहर होने की घोषणा कर दी है।
महाराष्ट्र में SP के अध्यक्ष अबू आजमी ने इसकी जानकारी दी है।
आजमी ने आरोप लगाए कि MVA की सहयोगी पार्टियों ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया और टिकट वितरण को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की।
बयान
SP ने गठबंधन छोड़ने की वजह क्या बताई?
आजमी ने कहा, "MVA में कभी तालमेल नहीं रहा। जब चुनाव शुरू हुआ तो टिकटों के बंटवारे को लेकर आपस में गुत्थमगुत्थी मची हुई थी। चुनाव प्रचार के दौरान MVA के नेताओं ने सहयोगी दलों को कभी विश्वास में नहीं लिया। चुनाव के बाद भी महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों में कोई तालमेल नहीं है।"
आजमी ने शिवसेना (उद्धव) द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर किए गए एक पोस्ट पर भी आपत्ति जताई।
विवादित पोस्ट
बाबरी मस्जिद से जुड़ी पोस्ट पर क्या है विवाद?
6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ पर शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर ने मस्जिद की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें शिवसेना के संरक्षक बालासाहेब ठाकरे का एक उद्धरण था, जिसमें लिखा था, "मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया।"
इस पर आजमी ने कहा, "शिवसेना ने अखबार में बाबरी मस्जिद को गिराने वालों को बधाई देते हुए विज्ञापन दिया था। अगर MVA में कोई ऐसी भाषा बोलता है तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है?"