LOADING...
बिहार में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे तेजस्वी यादव, बोले- गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे
बिहार में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे तेजस्वी यादव

बिहार में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे तेजस्वी यादव, बोले- गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2025
02:38 pm

क्या है खबर?

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है। गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बहिष्कार को लेकर वह गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे। उधर, संसद में भी INDIA गठबंधन के नेता इस मुद्दे को लेकर दबाव बना रहे हैं।

बयान

तेजस्वी यादव बोले- वोटों की चोरी तो हो ही रही है

तेजस्वी ने पटना में कहा, "वोटो की चोरी तो हो रही है। जब बेईमानी, चोरी करना है, लोकतंत्र खत्म करना है और गरीब जनता का हक छीनना है तो चुनाव बहिष्कार का एक विकल्प हमारे लिए खुला हुआ है। इसको लेकर हम लोग जनता और पार्टी के कार्यकर्ता के अलावा घटक दल के नेताओं के साथ भी बात कर रहे हैं। जब लाखों वोट का वोट काट दिया जाए और सदन में झूठ बोला जाए, तो क्या बचा है।"

ट्विटर पोस्ट

तेजस्वी यादव ने दिया बयान