Page Loader
प्रधानमंत्री के तंज पर गहलोत का पलटवार, कहा- आपका बयान तमाम पूर्व रेल मंत्रियों का अपमान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री के भाषण पर अपना बयान दिया (तस्वीर: ट्विटर/@ashokgehlot51)

प्रधानमंत्री के तंज पर गहलोत का पलटवार, कहा- आपका बयान तमाम पूर्व रेल मंत्रियों का अपमान

लेखन गजेंद्र
Apr 12, 2023
06:14 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे तमाम पूर्व रेल मंत्रियों का अपमान बताया है। गहलोत ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, "आज आपका भाषण पूरी तरह 2023-24 विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए था। यह भाजपा के चुनावी एजेंडे के रूप में था। मेरा मानना है कि आपकी ऐसी टिप्पणियां प्रदेश और देशवासियों के गले नहीं उतरेंगी।"

पलटवार

आपने अपने कार्यकाल में रेल बजट समाप्त कर किया- गहलोत

गहलोत ने कहा, "रेलवे का महत्व कम करने का प्रयास तो आपने अपने कार्यकाल में अलग रेलवे बजट को समाप्त कर किया है। आज आधुनिक ट्रेनें मनमोहन सिंह के 1991 के आर्थिक उदारीकरण की वजह से हैं, जिससे नई तकनीक को भारत में विकसित होने का अवसर मिला। यह कहना उचित नहीं कि रेलवे में विकास 2014 के बाद ही हुए।" गहलोत ने प्रधानमंत्री के बयान को लाल बहादुर शास्त्री से लेकर तमाम पूर्व रेल मंत्रियों का अपमान बताया।

मामला

क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने?

राजस्थान में अजमेर से दिल्ली कैंट तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ की थी और उनको अपना मित्र बताया था। उन्होंने कहा था कि जो काम रेलवे में आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए, वह काम आज तक नहीं हुआ। मोदी ने राजनीतिक उथल-पुथल के बीच रेलवे कार्यक्रम के लिए समय निकालने पर गहलोत की प्रशंसा की थी।