Page Loader
राजस्थान कांग्रेस में खींचतान के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया मित्र 
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान कांग्रेस में खींचतान पर इशारा कर अशोक गहलोत की तारीफ की

राजस्थान कांग्रेस में खींचतान के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया मित्र 

लेखन गजेंद्र
Apr 12, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश कांग्रेस में चल रही खींचतान की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की और उनको अपना मित्र बताया। मोदी ने कहा, "मैं गहलोत जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं कि वह इन दिनों राजनीतिक संकटों से गुजर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विकास कार्यों के लिए समय निकाला और रेलवे कार्यक्रम में भाग लिया। मैं उनका स्वागत करता हूं।"

मौका

आजादी के तुरंत बाद जो होना चाहिए था, वह आज तक नहीं हुआ- मोदी

इस मौके पर मोदी ने कहा, "गहलोत जी, आपके दोनों हाथों में लड्डू हैं। रेल मंत्री राजस्थान से हैं और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष भी राजस्थान से हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, वह आज तक नहीं हुआ। लेकिन आपको मुझ पर इतना विश्वास है कि आपने उस काम को आज मेरे सामने रखा। आपका यही विश्वास मेरी मित्रता की ताकत है। दोस्ती में आपके भरोसे के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।"