राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद ट्रंप और कमला हैरिस को लिखा पत्र, क्या कहा?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को पत्र लिखा है। राहुल ने ट्रंप को पत्र में लिखा, 'मैं आपको अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई देता हूं। लोगों ने भविष्य के लिए आप पर भरोसा जताया है। भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक मित्रता है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है।'
राहुल ने कमला हैरिस को क्या लिखा?
राहुल ने आगे लिखा, 'हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारे देश आपसी हित के क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाएंगे और हम भारतीय और अमेरीकियों के लिए अवसरों को बढ़ाने की दिशा में काम जारी रखेंगे।' राहुल ने हैरिस को लिखा, 'आपके जोशिले जुनाव अभियान के लिए बधाई। जो बाइडन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाया है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी।'
कैसा रहा अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजे में ट्रंप ने 40 राज्यों में से 25 पर और 15 पर हैरिस को जीत मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला के पास फिलहाल 226 और ट्रंप के पास 295 इलेक्टोरल वोट हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी होते हैं। साथ ही रिपब्लिकन ने अमेरिकी सीनेट पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, जो रिपब्लिकन की बड़ी जीत है। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे।