
राहुल गांधी लोकसभा में निभाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका, कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर को भेजा पत्र
क्या है खबर?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
कांग्रेस की ओर से प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र भेजकर इसकी जानकारी भी दे दी गई है। ऐसे में राहुल गांधी को अब कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया जाएगा।
शाम को INDIA गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं की आयोजित एक बैठक में राहुल को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने का फैसला लिया गया है।
बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के आवास पर हुई बैठक
NDTV के अनुसार, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक हुई थी।
इसमें लोकसभा में विपक्ष का नेता चुनने पर चर्चा हुई। इसमें गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के प्रमुखों ने राहुल को ही यह जिम्मेदारी सौंपने की बात कही।
इसके बाद कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र भेजकर गठबंधन के इस फैसले की जानकारी दे दी।
मांग
राहुल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की चल रही थी मांग
लोकसभा चुनाव के परिणाम आन के बाद से कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठ रही थी।
कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया था। इसके बाद राहुल ने इस पर फैसला लेने को लेकर कुछ समय मांगा था।
इसके बाद अब राहुल ने पार्टी नेताओं को अपने फैसले से अवगत करा दिया और इसका निर्णय कर लिया गया।