दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, व्यापारियों और विक्रेताओं से की बातचीत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को भोर में 4ः00 बजे दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों और विक्रेताओं के अलावा अन्य लोगों से बातचीत की। मंडी में राहुल के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग उनसे बात करने के लिए उन्हें घेर कर खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से सब्जियों के दाम और उनकी समस्याओं पर भी बात की। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'जननायक आजादपुर सब्जी मंडी में लोगों से मिले।'
कुछ दिन पहले परेशान सब्जी विक्रेता का वीडियो किया था साझा
राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक दुखी सब्जी विक्रेता रामेश्वर का वीडियो साझा किया था। रामेश्वर की आंखों में आंसू थे। वह मंडी से टमाटर खरीदकर बेचना चाहते थे, लेकिन महंगा होने की वजह से वह नहीं खरीद पाए। राहुल ने वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट किया था कि देश को 2 वर्गों में बांटा जा रहा है और अमीर-गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है।