केरल: राहुल गांधी का चल रहा घुटनों का इलाज, भारत जोड़ो यात्रा के बाद बढ़ी दिक्कत
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 3,500 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर सद्भावना संदेश देने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घुटनों की समस्या बढ़ने के बाद वह केरल में इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोझिकोड में पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को बताया कि घुटनों से संबंधित समस्या के इलाज के लिए राहुल को कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में 21 जुलाई को भर्ती कराया गया था। उन्हें रविवार को छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
अस्पताल में पूजा की और कथकली देखा
जानकारी के मुताबिक, राहुल ने अस्पताल में इलाज कराने के दौरान PSV नाट्य संघम द्वारा प्रस्तुत कहानी 'दक्षयगम' पर आधारित कथकली का प्रदर्शन देखा। उन्होंने परिसर स्थित श्री विश्वंभरा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। बता दें कि राहुल ने 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जो 12 राज्यों से होते हुए करीब 136 दिन बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंची। बताया जा रहा है कि वह यात्रा का दूसरा चरण निकालने की तैयारी में हैं।