राहुल गांधी 12-13 अगस्त को जाएंगे वायनाड, सांसदी बहाल होने के बाद पहला दौरा
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 और 13 अगस्त को केरल स्थित अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। संसद सदस्यता बहाल होने के बाद यह उनका अपने संसदीय क्षेत्र का पहला दौरा होगा।
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी, '12 और 13 अगस्त को राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में होंगे। वायनाड के लोग खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और उनकी आवाज संसद में लौट आई। राहुल उनके परिवार के सदस्य हैं।'
दौरा
सोमवार को बहाल हुई राहुल गांधी की सदस्यता
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहत मिलने के बाद राहुल की सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई थी। इसे लेकर लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की थी।
मोदी सरनेम मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल को दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
इस पर राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर अंतरिम रोक लगा दी।
मुलाकात
राहुल सदस्यता रद्द होने के बाद भी गए थे वायनाड
राहुल ने संसद सदस्यता रद्द होने के बाद भी वायनाड का दौरा किया था। उन्होंने 11 अप्रैल को वायनाड में एक जनसभा को संबोधित किया था और रोड शो निकाला था।
बता दें, 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा सीट जीतकर संसद पहुंचे राहुल की सदस्यता जाने के बाद सीट पर उपचुनाव कराए जाने को लेकर चर्चा चल रही थी।
हालांकि, तय नियमों के कारण चुनाव नहीं हो सके और इससे पहले राहुल को कोर्ट से राहत मिल गई।