Page Loader
राहुल गांधी ने शादी के सवाल पर दिया ये जवाब
राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर बातचीत की (तस्वीर: ट्विटर/@sevadalKL)

राहुल गांधी ने शादी के सवाल पर दिया ये जवाब

लेखन गजेंद्र
Jan 23, 2023
06:24 pm

क्या है खबर?

भारत के सबसे योग्य कुंवारों में शामिल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर कहा कि जब सही लड़की मिल जाएगी तो वह शादी कर लेंगे। उन्होंने कहा कि बस लड़की प्यार करने वाली और बुद्धिमान हो। जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ वक्त निकालकर उन्होंने यूट्यूब चैनल कर्ली टेल्स के साथ बातचीत की और राजनीति के अलावा अपने जीवन की खानपान, यात्रा, रिश्ते, पसंद और अन्य कई बातें साझा कीं।

बातचीत

मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं- गांधी

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, "मैं शादी के खिलाफ कभी नहीं था। समस्या यह है कि मेरे पिता और मां की प्यारी शादी थी और दोनों को एक-दूसरे को वास्तव में प्यार करते थे। इसलिए मेरी पसंद थोड़ा ऊंची है। एक सही लड़की मिल लेगी तो मैं शादी कर लूंगा।" उनसे जब लड़कियों की पसंद के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई नहीं, बस एक प्यार करने वाली बुद्धिमान लड़की होनी चाहिए।