
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप, कहा- हमारे पास सबूत
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए खुली धमकी दी है कि जो अधिकारी गलत काम कर रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा। संसद परिसर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने पत्रकारों से कहा, "हमारे पास पूरा सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं।" राहुल ने सबूत के तौर पर कुछ जारी करने की बात कही है।
खुलासा
जो हमें मिला है, वो एटम बम है- राहुल
राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से गहराई से जांच करवाई थी, जिसमें 6 महीने लगे और जो हमें मिला है वो एटम बम है। राहुल ने कहा कि यह एक ऐसा एटम बम है, जो फटेगा तो चुनाव आयोग हिंदुस्तान में कहीं दिखेगा नहीं। उन्होंने कहा, "हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है।"
जांच
हम अधिकारियों को छोड़ेंगे नहीं- राहुल
राहुल ने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में, लोकसभा चुनाव में संदेह था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था। चुनाव आयोग ये चोरी भाजपा के लिए कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आयोग में जो भी ऊपर से लेकर नीचे तक अधिकारी वोट चुराने का काम कर रहे हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "अधिकारी हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह हैं। चाहे अधिकारी कहीं हो, रिटायर हो जाएं, उनको ढूंढ निकालेंगे।"
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी की बड़ी चेतावनी
हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं 100% सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं।
— Alok Sharma (@Aloksharmaaicc) August 1, 2025
हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है।
- राहुल गांधी जी#RahulGandhi #SIR #Parliament pic.twitter.com/JX8pjAfQiu
जवाब
चुनाव आयोग ने राहुल के बयान पर जवाब दिया
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बयान पर जवाब दिया है। मीडिया में आयोग के हवाले से बयान में कहा गया है कि आयोग हर दिन लगाए जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नजरअंदाज करता है। चुनाव आयोग ने कहा कि वह हर दिन दी जा रही धमकियों के बावजूद, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान न देने का अनुरोध करता है।