राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर निशाना साधा, बोले- आप प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते वक्त झुके
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सोमवार को काफी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी घेरते नजर आए। उन्होंने सदन के एक वाकये को बताते हुए सवाल किया। राहुल ने कहा कि सदन की कुर्सी पर 2 लोग बैठे हैं। एक स्पीकर और एक ओम बिरला।
आगे क्या बोले राहुल?
राहुल ने आगे कहा, "जब मैं आपसे हाथ मिलाने गया तो आप बिल्कुल सीधे खड़े थे और आपने हाथ मिलाया, लेकिन जब मोदी जी ने आपसे हाथ मिलाया तो आप झुक गए और हाथ मिलाया।" राहुल के इस बयान पर विपक्ष के सांसदों ने "शेम-शेम" के नारे लगाए, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने खड़े होकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि ये आसन के आरोप हैं और ये आसन पर आरोप लगा रहे हैं।
ओम बिरला ने दिया जवाब?
राहुल के आरोप पर ओम बिरला ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मेरी संस्कृति और संस्कार ये कहते हैं कि व्यक्तिगत, सार्वजनिक जीवन और इस आसन पर भी, जो हमसे बड़े हैं उनका झुककर और आवश्यक हो तो पैर छुकर नमस्कार करो और उम्र से छोटों को बराबर का सम्मान करो, यही मैंने सीखा है।" इस पर राहुल ने कहा, "सदन में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं, पूरा विपक्ष आपके सामने झुकता है, लेकिन आपको किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए।"