LOADING...
अमेरिका में राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग पर निशाना साधा, बोले- बहुत कुछ गड़बड़ है
अमेरिका में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा (तस्वीर: एक्स/@INCIndia)

अमेरिका में राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग पर निशाना साधा, बोले- बहुत कुछ गड़बड़ है

लेखन गजेंद्र
Apr 21, 2025
11:08 am

क्या है खबर?

अमेरिका के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बोस्टन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भारतीय चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मतदान के बाद 2 घंटे के अंदर 65 लाख मतदाता जुड़ गए, जो असंभव था। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और सिस्टम में बहुत कुछ गड़बड़ है।

दावा

अमेरिका में क्या बोले राहुल?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "हमारे लिए बिलकुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है, और सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। मैंने यह कई बार कहा है...महाराष्ट्र चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। ऐसा भौतिक रूप से असंभव है।"

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी ने बोस्टन में चुनाव आयोग पर निशाना साधा