राहुल गांधी बोले- लद्दाख पर प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ बोला, चीन ने जमीन छीनी
राहुल गांधी ने चीन के विवादित नक्शे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और झूठ बोलने का आरोप लगाया। राहुल ने कर्नाटक रवाना होते समय पत्रकारों से कहा, "मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है। मानचित्र मुद्दा बहुत गंभीर है। उन्होंने जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।"
क्या है मामला?
चीन के एक मंत्रालय ने 28 अगस्त को देश का आधिकारिक मानचित्र जारी किया था, जिसमें चीन ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपने क्षेत्र में दिखाया है। उसने ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को भी अपने क्षेत्र में दिखाया है। एक दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि बेतुके दावे करने से दूसरों के इलाके किसी के नहीं हो जाते और यह चीन की पुरानी आदत है।