राहुल गांधी ने अडाणी की गिरफ्तारी की मांग की, बोले- प्रधानमंत्री मोदी उनकी रक्षा कर रहे
क्या है खबर?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडाणी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अडाणी ने 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, मगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडाणी को बचा रहे हैं।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अडाणी का समर्थन करते हैं और घोटाले के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है न की जाएगी।
बयान
राहुल ने की JPC बनाने की मांग
राहुल ने कहा, "मुख्यमंत्री 10-15 करोड़ के लिए अंदर चले जाते हैं और अडाणी जी 2,000 करोड़ का घोटाला करते हैं और वो बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं। अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडाणी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में अपराध किया है। मगर हिंदुस्तान में अडाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।"
राहुल ने मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बनाने की मांग की।
मामला
क्या है मामला?
अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि अडाणी समूह ने अमेरिका की बिजली वितरण कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर करीब 2,000 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
इसके अलावा निवेशकों से धोखाधड़ी और अनुबंध हासिल करने के लिए अडाणी पर अरबों रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
अमेरिका की एक कोर्ट ने अडाणी और उनके भतीजे सागर समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया है।