राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री मोदी की कार क्रैश हो रही, वह पीछे देखकर गाड़ी चला रहे
अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह भविष्य पर बात नहीं करते और पीछे देखकर कार चलाते हैं। राहुल ने जेविट्स सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी कार... भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं और वह रियर-व्यू मिरर में देखते हैं। तब भी उन्हें समझ नहीं आता कि यह कार आगे क्यों नहीं बढ़ रही है, क्रैश क्यों हो रही है।"
ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के लिए मौन रखा
अमेरिका में राहुल ने कहा, "भाजपा और RSS के साथ भी यही स्थिति है। आप मंत्रियों की सुनते हैं, प्रधानमंत्री की सुनते हैं। आप उन्हें भविष्य के बारे में बात करते हुए कभी नहीं पाएंगे। वे केवल अतीत की बात करते हैं। भाजपा और RSS भविष्य देखने में अक्षम हैं। वे हमेशा अतीत के लिए किसी और को दोष देंगे।" इस दौरान राहुल ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों के लिए 60 सेकेंड का मौन रखा।