LOADING...
वोट चोरी के खिलाफ क्या करेंगे राहुल गांधी? सामने आया जवाब
राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में वोट चोरी का नया खुलासा किया (तस्वीर: एक्स/@RahulGandhi)

वोट चोरी के खिलाफ क्या करेंगे राहुल गांधी? सामने आया जवाब

लेखन गजेंद्र
Nov 05, 2025
04:22 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को 'वोट चोरी' का "हाइड्रोजन बम" फोड़कर हड़कंप मचा दिया है, जिसमें उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चुराने का आरोप लगाया है। वोट चोरी के लगातार खुलासे के बाद कांग्रेस सांसद राहुल आगे क्या करने वाले हैं, इसको लेकर उन्होंने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह सच बता सकते हैं, सबूत दे सकते हैं, लेकिन संस्थागत ढांचा उनके हाथ में नहीं है।

बयान

राहुल गांधी ने क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, "मुझसे पूछा जा रहा है कि आगे क्या करना है। देखिए, इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क इनके हाथ में है, मेरे हाथ में नहीं। हम सच बोल सकते हैं और युवाओं को सबूत दे सकते हैं। वोटर लिस्ट और फर्जी प्रवेश से लेकर तमाम चीजें चुनाव आयोग की हैं और हमारे पास हमारा संविधान है। हमारे पास यही रास्ता है कि हम युवाओं को बताएं कि वे जिस सिस्टम पर भरोसा करते हैं, वो सच नहीं है।"

रक्षा

लोकतंत्र की रक्षा करना युवाओं की जिम्मेदारी- राहुल

राहुल गांधी ने आगे कहा, "हमने सारे सबूत दिए हैं कि लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। हमने देश के सामने महादेवापुरा, आलंद के सबूत रखे हैं। मैं इस देश के युवाओं, Gen-Z और हिंदुस्तान के नागरिकों से कहना चाहता हूं कि ये लोकतंत्र आपका है, ये नरेंद्र मोदी, चुनाव आयोग और अमित शाह का नहीं है। इसकी इसकी रक्षा करना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है।" राहुल के बयान ने कोर्ट जाने की संभावना को खारिज कर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी ने अपने कदम के बारे में बताया

कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर क्या बोले राहुल?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने राहुल से सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर सवाल किया तो कांग्रेस सांसद ने कहा कि ये कोई गुप्त मामला नहीं है बल्कि सबके सामने है। उन्होंने कहा, "अगर वोटर लिस्ट भ्रष्ट है और चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का उपयोग कर रहा है तो कोई पार्टी कुछ नहीं कर सकती। सुप्रीम कोर्ट भी देख रहा है। उसने महादेवपुरा, हरियाणा का खुलासा देखा है। कुछ भी छिपा नहीं है। हम इसे बंद कमरे में नहीं कर रहे।"

ट्विटर पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर राहुल गांधी