राहुल गांधी बोले- हरियाणा चुनाव में ब्राजीलियन मॉडल ने 22 बार वोट किया; भाजपा का पलटवार
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को 'वोट चोरी' को लेकर जो 'हाइड्रोजन बम' फोड़ा है, उसमें ब्राजील की एक मॉडल का जिक्र कर हड़ंकंप मचा दिया है। कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि एक गुमनाम ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में 10 अलग-अलग मतदान केंद्रों पर 22 बार मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया है। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने कहा कि महिला की तस्वीर अलग-अलग नाम से मतदाता सूची में पंजीकृत है।
सवाल
राहुल ने मॉडल की तस्वीर दिखाकर पूछा- ये कौन हैं?
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा, "यह महिला कौन है? उसका नाम क्या है? कहां से आई है, लेकिन वह हरियाणा में 10 अलग-अलग मतदान केंद्रों पर 22 बार वोट देती है। उसके सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि, विल्मा जैसे कई नाम हैं। वास्तव में पता चला है कि महिला एक ब्राजीलियन मॉडल है।" राहुल ने कहा कि इससे पता चलता है कि ये केंद्रीकृत ऑपरेशन है, जिसे बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) नहीं कर सकता।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी ने पूछा सवाल
हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर हरियाणा की वोटर लिस्ट में पाई गई है।
इन्हें 10 बूथ में 22 बार वोट देने का मौका मिलता है। साफ है कि ये BLO का काम नहीं है। ये फर्जी डेटा, सेंटर से डाटाबेस में डाला गया है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi… pic.twitter.com/6dTbdMKNof
चुनाव
हरियाणा में हुई 25 लाख वोटों की चोरी
राहुल ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है, जिसमें 5.21 लाख नकली, 93,174 अवैध और 19.26 लाख बल्क मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मतदाता सूची में 8 में एक मतदाता फर्जी है। उन्होंने कहा कि वह 100 प्रतिशत सबूत के साथ भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 2024 में कांग्रेस की प्रचंड जीत को बदलने की कोशिश की गई थी।
जवाब
ब्राजीलियन मॉडल पर भाजपा का जवाब, कहा- विदेश यात्रा से प्रेरणा लेते हैं
राहुल के खुलासे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में कुछ बचा नहीं है, इसलिए वे ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा ला रहे हैं। उन्होंने ब्राजीलियन मॉडल के मुद्दे पर कहा कि राहुल हमेशा चुनाव और संसद सत्र के दौरान विदेश जाते हैं, खुलासा उनकी विदेशी यात्रा से प्रेरित है। रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को गंभीर मुद्दों पर बात करना चाहिए, फिजूल के मुद्दों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।"