राहुल गांधी 11 अप्रैल को जा सकते हैं वायनाड, सांसदी रद्द होने के बाद पहला दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 11 अप्रैल को केरल के अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर जा सकते हैं। संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा। राहुल 2019 में यहां से लोकसभा सांसद चुने गए थे। उन्होंने आखिरी बार इसी साल फरवरी में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया था। इंडिया टुडे ने बताया कि कांग्रेस जिला समिति के एक पदाधिकारी ने दौरे की पुष्टि की।
केरल कांग्रेस तय करेगी कहां रुकेंगे राहुल
राहुल के वायनाड दौरे के दौरान उनके रुकने का स्थान अभी तय नहीं है। इसका फैसला केरल कांग्रेस की बैठक में लिया जाएगा। बता दें कि मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल को दोषी ठहराया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी और उनको सरकारी बंगला छोड़ने को कहा गया है। हालांकि, गुजरात सेशन कोर्ट ने सजा के खिलाफ उनकी अपील स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी है।