
राहुल गांधी सांसदी जाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे, प्रियंका के साथ किया रोड शो
क्या है खबर?
संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे। यहां उन्होंने बहन प्रियंका गांधी के साथ रोड शो किया।
इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित कर कहा, "सांसद सिर्फ एक टैग है और भाजपा मेरा टैग, घर ले सकती है या जेल में डाल सकती है, लेकिन वो मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती।"
जनसभा में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।
दौरा
अच्छा हुआ घर ले लिया, मैं उसमें संतुष्ट नहीं था- राहुल
राहुल ने कहा, "उन्हें लगता है कि वे मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डरा देंगे... मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर वापस ले लिया। मैं उस घर में संतुष्ट नहीं था।"
प्रियंका ने कहा, "भाजपा लोकतंत्र का सिर कुचल रही है। प्रधानमंत्री रोज ड्रेसिंग स्टाइल बदल रहे हैं, लेकिन लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया।"
मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता गई है।
ट्विटर पोस्ट
वायनाड पहुंचने पर राहुल के समर्थन में जुटी भीड़
Indian Opposition leader Rahul Gandhi in Wayanad.
— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) April 11, 2023
Lakhs of people from all across the constituency to cheer for their leader. pic.twitter.com/FpfBL4GY0w