हिरासत में लिए गए राहुल गांधी, एजेंसियों के दुरुपयोग और महंगाई पर कर रहे थे प्रदर्शन
क्या है खबर?
विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और महंगाई जैसे मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत एक पुलिस देश बन गया है और मोदी इसके राजा हैं।
राहुल के साथ-साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
प्रदर्शन
संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे कांग्रेस सांसद
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कांग्रेस के सांसद संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे। इस मार्च में उन्होंने सोनिया से पूछताछ और एजेंसियों के दुरुपयोग के अलावा महंगाई, जरूरी खाद्य सामानों पर GST और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को भी उठाया।
हालांकि पुलिस ने इस मार्च को विजय चौक पर ही रोक लिया, जिसके बाद राहुल गांधी सड़क पर ही बैठक गए।
रिपोर्ट
पुलिस ने पहले अन्य सांसदों को हिरासत में लिया, अकेले सड़क पर बैठे रहे राहुल
विजय चौक पहुंचने पर पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया और अंत में राहुल अकेले रह गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल और पुलिस के बीच लगभग 30 मिनट तक गतिरोध चला और पुलिस अधिकारी राहुल को हिरासत में लेने पर आपस में विचार-विमर्श करने लगे।
अंत में राहुल को भी उठाकर अन्य सांसदों के साथ बस में डाल दिया गया। हिरासत में लिए गए सभी नेताओं को किंग्सवे पुलिस कैंप में रखा गया है।
बयान
ये अंबानी-अडानी की सेना- राहुल
हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "सभी कांग्रेस सांसद यहां आए। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के बारे में बात की। पुलिस यहां उन्हें बैठने नहीं दे रही है। संसद के अंदर चर्चा की अनुमति नहीं है और यहां वो हमें हिरासत में ले रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम बेरोजगारी, महंगाई, जनता की आवाज को उठा रहे हैं। जो पूरा सिस्टम है, इसको अंबानी-अडानी चला रहे हैं, ये अंबानी-अडानी की सेना है।"
बयान
विपक्ष को खत्म करने की मोदी और शाह की साजिश- मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह विपक्ष को खत्म करने की मोदी और शाह की साजिश है।
वहीं सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "हमने मांग की थी कि महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर संसद में चर्चा हो। सरकार ने इसे खारिज कर दिया। हमने कहा कि हम इसके खिलाफ राजघाट पर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अनुमति नहीं दी गई। हमने कहा कि हम राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे, उन्होंने इसकी भी मंजूरी नहीं दी।"
पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया से पूछताछ कर रही है ED
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है। उन्हें दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है और इससे पहले 21 जुलाई को उनसे पूछताछ हुई थी।
मामले में राहुल से भी पांच दौर में 50 घंटे से अधिक पूछताछ हो चुकी है।
दोनों नेताओं पर यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) के जरिए गलत तरीके से नेशनल हेराल्ड की मालिक कंपनी का अधिग्रहण करने का आरोप है।