LOADING...
नेशनल हेराल्ड केस: पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी, कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन
सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ हो रही है

नेशनल हेराल्ड केस: पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी, कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन

Jul 21, 2022
01:44 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंच गई हैं। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पहले दो बार सोनिया से पूछताछ टल चुकी है और अब तीसरी बार समन जारी होने के बाद वह ED के कार्यालय पहुंची हैं। उन पर मामले में मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।

प्रदर्शन

कांग्रेस का सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन

सोनिया की पेशी के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक बड़ा प्रदर्शन कर रही है और सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जिसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। देशभर में अन्य कई जगहों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कई बड़े नेता भी इन प्रदर्शनों में शामिल हैं। अशोक गहलोत और सचिन पायलट को हिरासत में लिया गया है।

संसद

कांग्रेस की विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक, संसद में निकाला मार्च

कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों के साथ भी इस मुद्दे पर बैठक की। इस बैठक में 12 अन्य पार्टियां शामिल हुईं और उन्होंने संयुक्त बयान जारी कर मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर बदले की राजनीति करने और प्रबुद्ध विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने ED के दुरुपयोग के खिलाफ संसद में मार्च भी निकाला। राज्यसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में भी ये मुद्दा उठाएंगे।

Advertisement

बयान

सोनिया के सास और पति देश के लिए शहीद हुए, सरकार को कोई शर्म नहीं- गहलोत

हिरासत में लिए जाने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी जी की सास, उनके पति इस देश के लिए शहीद हो गए। लेकिन इस सरकार को कोई शर्म नहीं है कि ऐसी महिला के साथ आप किस तरह व्यवहार करना है।" उन्होंने कहा कि सोनिया 70 साल से अधिक उम्र की हैं, इसलिए ED को उनके घर जाकर उनसे पूछताछ करनी चाहिए थी।

Advertisement

मामला

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

साल 2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर करते कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) के जरिए इसका गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया और इससे कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथिया ली। YIL में 38-38 प्रतिशत यानी 76 प्रतिशत शेयर राहुल और सोनिया के पास हैं।

राहुल गांधी

मामले में राहुल गांधी से हो चुकी है 50 घंटे से अधिक पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया के बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी पूछताछ हुई है। अभी तक उन्हें पांच बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है और कुल 50 घंटे से अधिक पूछताछ हुई है। 21 जून को हुई आखिरी पेशी में उनसे लगभग 11 घंटे पूछताछ की गई। इससे पहले पिछले हफ्ते 13 जुलाई और 14 जुलाई को उनसे रोजाना 10-11 घंटे पूछताछ की गई थी, वहीं 15 जुलाई को लगभग आठ घंटे पूछताछ की गई।

Advertisement