
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी की कार दुर्घटनाग्रस्त, शीशा टूटा
क्या है खबर?
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के कटिहार से निकलकर बुधवार को पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी की कार का पिछला शीशा टूट गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय राहुल समेत अन्य नेता काले रंग की टोयोटा SUV में सवार थे।
पहले मीडिया में शीशा टूटने के पीछे हमला और पथराव बताया जा रहा था, लेकिन बाद में कांग्रेस ने एक्स पर सफाई दी कि यह एक हादसा था।
कारण
कैसे टूटा शीशा?
कांग्रेस ने कहा कि मालदा में राहुल से मिलने अपार जनसमूह आया, इस दौरान एक महिला उनसे मिलने के लिए कार के आगे आ गईं, तभी अचानक ब्रेक लगाने से सुरक्षा घेरे के लिए इस्तेमाल रस्से से कार का शीशा टूट गया।
घटना का यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा है। यात्रा जारी है। बता दें कि मालदा से पहले कटिहार में सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ ने राहुल का स्वागत किया।
पश्चिम बंगाल से यात्रा झारखंड जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस ने दिया स्पष्टीकरण
गलत खबर को लेकर स्पष्टीकरण
— Congress (@INCIndia) January 31, 2024
पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया था। इस भीड़ में एक महिला राहुल जी से मिलने अचानक उनकी कार के आगे आ गई, इस वजह से अचानक ब्रेक लगाई गई।
तभी सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार का शीशा टूट गया।
जननायक…