अमेरिका में राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री मोदी भगवान को भी भ्रमित कर सकते हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचकर प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया। इस मौके पर राहुल ने प्रवासी भारतीयों से भारतीय राजनीति के ज्वलंत मुद्दों से लेकर अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के अनुभवों और मोदी सरकार द्वारा नई संसद में राजदंड 'सेंगोल' की स्थापना पर खुलकर बातचीत की। आइए जानते हैं कि राहुल ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा।
कुछ ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि वो सब जानते हैं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, "भारत में कुछ ऐसे लोग हैं, जो मानकर बैठे हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। वे भगवान के सामने बैठकर उन्हें भी समझा सकते हैं। उनमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप मोदी जी को भगवान के बगल में बैठाते हैं तो वह भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है और भगवान भ्रमित हो जाएंगे कि मैंने क्या बनाया है।"
'वे वास्तव में कुछ नहीं जानते'
राहुल ने कहा, "ऐसे लोगों का समूह समझता है कि वो वैज्ञानिकों को विज्ञान, इतिहासकारों को इतिहास और सेना को युद्ध के बारे में समझा सकता है। इसका अर्थ है कि वे वास्तव में कुछ नहीं जानते हैं।"
सरकार ने की भारत जोड़ो यात्रा रोकने की हर मुमकिन कोशिश- राहुल
भारतीय प्रवासियों से भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए राहुल ने कहा, "इस यात्रा को रोकने की सरकार ने हर मुमकिन कोशिश की। हमारी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया, लेकिन इसका असर बढ़ता ही गया और यह यात्रा अपने उद्देश्य में पूरी तरह से सफल रही। उन्होंने कहा, "वे (कांग्रेस) सभी धर्मों और समुदाय के लोगों के प्रति सम्मान और स्नेह का भाव रखते हैं। इसी भावना को लोगों ने पसंद किया और वह कामयाब हुए।"
राहुल ने क्षेत्रीय भाषाओं और जातिगत जनगणना पर क्या कहा?
राहुल ने भारत में क्षेत्रीय भाषाओं और जातिगत जनगणना को लेकर भी बातचीत की। राहुल ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं पर हिंदी थोपने की आवश्यकता नहीं है और अगर कोई किसी भाषा पर हमला करता है तो वह भारत पर हमला है। उन्होंने कहा, "भारत में जातिगत जनगणना होना जरूरी है। भाजपा जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी नहीं करेगी। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ उचित व्यवहार होना चाहिए। जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तब हम यह करेंगे।"
सेंगोल की आड़ में अपने नाकामी छुपा रही सरकार- राहुल
राहुल ने नई संसद में राजदंड सेंगोल की स्थापना को लेकर कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बातचीत से कतराती है और भाजपा सरकार सेंगोल की आड़ में अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है। बता दें, सेंगोल एक तमिल राजदंड है, जिसे 1947 में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सौंपा था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे नई संसद में स्थापित किया है।