Page Loader
राहुल गांधी ने अडाणी मामले पर फिर पूछे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल, कहा- इतना डर क्यों
राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से फिर पूछा अडाणी से जुड़ा सवाल

राहुल गांधी ने अडाणी मामले पर फिर पूछे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल, कहा- इतना डर क्यों

लेखन गजेंद्र
Mar 27, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद भी राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी है। उन्होंने ट्वीट कर आज फिर अडाणी से जुड़े आरोपों को दोहराया। ट्वीट में उन्होंने कहा, 'LIC की पूंजी, अडानी को! SBI की पूंजी, अडानी को! EPFO की पूंजी भी, अडानी को! 'मोडानी' के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?'

बयान

राहुल ने कहा था- मैं डरने वाला नहीं

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था, "मैं यहां भारतीय लोगों की लोकतांत्रिक आवाज का बचाव कर रहा हूं। मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। मैं इन धमकियों से, इस अयोग्यता से या इन आरोपों से या इन जेल की सजाओं से नहीं डरता। ये लोग अभी तक मुझे समझ नहीं पाए हैं। मैं उनसे डरने वाला नहीं हूं। वे लोगों को डराने के आदी हैं। मैं उनसे डरता नहीं हूं।"

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री पर सवाल उठाता राहुल गांधी का ट्वीट