अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी
क्या है खबर?
पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को उनके भतीजे सहित कई जगहों पर पड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों के बाद बेईमान व्यक्ति करार दिया है।
इस पर अब मुख्यमंत्री चन्नी ने विरोध जताते हुए केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने का निर्णय किया है।
पृष्ठभूमि
केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चन्नी को बताया था 'बेईमान व्यक्ति'
बता दें कि 18 जनवरी को ED ने अवैध खनन के मामले में मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह के लुधियाना स्थित ठिकाने सहित कुल 10 जगहों पर छापेमारी की थी।
इसमें ED ने कुल छह करोड़ रुपये और कई दस्तावेज बरामद किए थे। उसके बाद से AAP ने मुख्यमंत्री चन्नी और कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।
इसको लेकर बुधवार को केजरीवाल ने कहा था कि चन्नी एक आम आदमी नहीं बल्कि एक 'बेईमान व्यक्ति' हैं।
विरोध
केजरीवाल में है दूसरों की छवि खराब करने की आदत- चन्नी
NDTV के अनुसार, मुख्यमंत्री चन्नी में अपने निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में कहा, "केजरीवाल को दूसरों की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाने की आदत है। उन्हें बाद में भाजपा नेताओं नितिन गडकरी, दिवंगत अरुण जेटली और शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से भी माफी मांगनी पड़ी थी।"
उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने अब सभी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने अपनी पार्टी से उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की अनुमति मांगी है।"
निर्णय
"केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराऊंगा मानहानि का मुकदमा"
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, "मैं केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराऊंगा और मैंने अपनी पार्टी से ऐसा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। मैं ऐसा करने के लिए मजबूर हूं। वह मुझे बेईमान करार दे रहे हैं और उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर भी डाल दिया है।"
उन्होंने कहा, "पैसा किसी और के पास मिला, छापेमारी कहीं और हुई, लेकिन केजरीवाल नोटों के बंडल दिखाते हुए फोटो डालकर मुझे बेईमान करार दे रहे हैं।"
सवाल
मुख्यमंत्री चन्नी ने किए कई बड़े सवाल
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, "केजरीवाल मुझे बेईमान कह रहे हैं, क्या उन्होंने अपने भतीजे के पकड़े जाने पर खुद को बेईमान कहा था। सोशल मीडिया पर मेरी तस्वीरों के साथ नोटों के बंडलों की तस्वीरें क्यों लगाई जा रही हैं?"
उन्होंने पूछा, "मेरे पास कौन सा पैसा आया, इसमें मेरी क्या गलती? आप मुझे इसमें क्यों घसीट रहे हैं? किसी और के पैसे जब्त किए गए। पंजाब में 10 जगहों पर छापेमारी हुई। आप मुझे इससे क्यों जोड़ रहे हैं?"
बयान
चमकौर साहिब से हार रहे हैं चन्नी- केजरीवाल
इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री चन्नी की हार का दावा किया था। उन्होंने लिखा, 'हमारा सर्वेक्षण दिखा रहा है कि चन्नी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। टीवी पर ED के अधिकारियों को नोटों की इतनी मोटी-मोटी गड्डियां गिनते देख लोग हैरान हैं।'
चुनावी कार्यक्रम
पंजाब में कब होंगे चुनाव?
117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और 10 मार्च को नतीेजे घोषित किए जाएंगे।
पंजाब में कांग्रेस जहां अपना किला बचाने की कोशिश में है, वहीं आम आदमी पार्टी और अकाली दल पिछली हार को भूलकर सत्ता में आने के प्रयास कर रही हैं।
कांग्रेस से अलग होने के बाद अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाई है और वो भाजपा के साथ मिलकर सत्ता की दावेदारी पेश कर रहे हैं।
पिछला परिणाम
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
साल 2017 में पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने कुल 117 सीटों में से 77 जीतकर सरकार बनाई थी।
इसी तरह AAP 20 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही थी, वहीं भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन ने 18 सीटें मिली थीं। इनमें से 15 सीट अकाली दल और तीन सीट भाजपा ने जीती थीं।
चुनाव बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे। पिछले साल उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया।