पुडुचेरी: कांग्रेस सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी, 22 फरवरी को साबित करना होगा बहुमत
क्या है खबर?
पुडुचेरी में विधायकों के इस्तीफे के बाद संकट में आई कांग्रेस सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी आ गई है।
उप राज्यपाल ने 22 फरवरी को 5 बजे तक विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि चार विधायकों के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने बहुमत खो दिया था।
दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि 22 फरवरी को नारायणसामी सरकार गिर जाएगी। विपक्ष के सभी विधायक एकजुट हैं।
इस्तीफे
कैसे संकट में आई नारायणसामी सरकार?
बीते मंगलवार को कामराज नगर से कांग्रेस विधायक जॉन कुमार ने 'सरकार से असंतोष' जताते हुए इस्तीफा दे दिया था। वो पिछले कुछ दिनों में इस्तीफा देने वाले चौथे विधायक थे।
उनसे पहले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्णा राव ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था।
राव से पहले पिछले महीने PWD मंत्री ए नमासिवयम ने पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दिया था। उनसे पहले एक और विधायक ई थीपेंथन पद छोड़ चुके थे।
विधानसभा
ये है विधानसभा के मौजूदा समीकरण
कुमार के इस्तीफे के बाद पुडुचेरी में कांग्रेस विधायकों की संख्या 10 रह गई थी और सरकार ने बहुमत गंवा दिया था।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, फिलहाल 28 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास अपने 10, DMK के तीन और एक निर्दलीय विधायक समेत कुल 14 विधायकों का समर्थन है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष को NR कांग्रेस के सात, AIADMK के चार और भाजपा के तीन नामांकित विधायकों समेत 14 विधायकों का समर्थन है।
पुडुचेरी
विपक्ष ने की थी बहुमत परीक्षण की मांग
कांग्रेस सरकार के बहुमत गंवाने के बाद भाजपा, AIADMK और NR कांग्रेस ने उप राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था।
पुडुचेरी के भाजपा प्रमुख वी समिंथन ने कहा कि मुख्यमंत्री नारायणसामी अल्पमत की सरकार चला रहे हैं और उनकी पार्टी जल्द बहुमत परीक्षण चाहती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नारायणसामी का यह दावा झूठा है कि उनके पास बहुमत है। 22 फरवरी को उनकी सरकार गिर जाएगी। विपक्ष के सभी विधायक एकजुट हैं।
बयान
बहुमत परीक्षण की मांग पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
विपक्ष की तरफ से बहुमत परीक्षण की मांग के बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी ने उप राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन से मुलाकात की थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उप राज्यपाल से मिला हूं। हमने भी इस बारे (बहुमत परीक्षण) में बात की है।"
जानकारी
सुंदरराजन ने उप राज्यपाल का कार्यभार संभाला
किरण बेदी को पद से हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की नईं उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कार्यभार संभाल लिया है।
आज सुबह मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश संजीव बनर्जी ने सादे समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में मुख्यमंत्री नारायणसामी भी शामिल रहे थे।
तेलंगाना की राज्यपाल सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
कार्यभार संभालने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने बहुमत परीक्षण का आदेश जारी कर दिया।
पुडुचेरी
अप्रैल-मई में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि 30 विधानसभा सीटों वाली पुडुचेरी में इसी साल अप्रैल-मई में तमिलनाडु के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं।
अभी तक पुडुचेरी में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार यहां सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और उसने अर्जुन मेघवाल और राजीव चंद्रशेखर जैसे वरिष्ठ नेताओं को यहां जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके अलावा कांग्रेस के कुछ बड़े स्थानीय नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं और उसे अन्य कुछ स्थानीय पार्टियों का साथ भी हासिल है।