
पश्चिम बंगाल: राजभवन के बाहर भेड़ों के झुंड के साथ प्रदर्शन, राज्यपाल ने मांगा स्पष्टीकरण
क्या है खबर?
नारदा स्टिंग टेप मामले में ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्री सहित चार नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कार्रवाई की मंजूरी दिए जाने के विरोध में मंगलवार को सिटीजन अगेंस्ट डर्टी पॉलिटिक्स एंड करप्शन संगठन ने कोलकाता में राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके संगठन के प्रतिनिध भेड़ों का झुंड साथ लेकर पहुंच गए।
इस मामले को लेकर अब राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने पुलिस महानिदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रकरण
शारदा स्टिंग टेप मामले में हुई थी दो मंत्रियों सहित चार नेताओं की गिरफ्तारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा ने सोमवार सुबह शारदा स्टिंग टेप मामले राज्य सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी, TMC विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया था।
राज्यपाल ने ही CBI को कार्रवाई की मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया था।
बाद में शाम को CBI कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन कोलकाता हाई कोर्ट ने जमानत पर रोक लगा दी।
जानकारी
क्या है नारदा स्टिंग टेप मामला?
बता दें नारदा स्टिंग टेप 2016 के विधानसभा चुनावों से पहले सामने आया था। इस ऑपरेशन को 2014 में नारद न्यूज पोर्टल ने किया था। इसमें कथित तौर पर TMC नेताओं को रिश्वत लेते दिखाया गया था। जिसमें चारों नेताओं का नाम सामने आया था।
प्रदर्शन
भेड़ों के झुंड के साथ किया राजभवन के बाहर प्रदर्शन
मामले में सोमवार को TMC समर्थकों ने राज्यभर में प्रदर्शन किया था। इसके बाद मंगलवार को सिटीजन अगेंस्ट डर्टी पॉलिटिक्स एंड करप्शन संगठन भेड़ों का झुंड लेकर राजभवन के उत्तरी दरवाजे के बाहर पहुंच गया।
चौंकाने वाली बात यह थी कि मंगलवार को राज्यपाल धनकड़ का जन्मदिन भी था।
संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि कोरोना महामारी से बिगड़े हालातों के बीच राज्यपाल दूसरे मुद्दों को उठा रहे हैं। इसी के खिलाफ उन्होंने यह प्रदर्शन किया है।
नाराजगी
राज्यपाल ने ट्वीट कर जताई घटना पर नाराजगी
मामले में राज्यपाल धनकड़ ने मुख्यमंत्री बनर्जी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया और घटना पर नाराजगी जताई।
उन्होंने लिखा, 'राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है, पुलिस के रुख से हालात ज्यादा बिगड़ रहे हैं। यह स्थिति तब है जब यह क्षेत्र निषेधाज्ञा के अधीन है।'
इतना ही नहीं राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर मामले में बुधवार शाम 5 बजे तक स्पष्टीकरण भेजने का आदेश दिया है।
अन्य ट्वीट
पुलिस की मौजूदगी में उड़ी सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां- धनकड़
राज्यपाल धनकड़ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैंने देखा कि कोलकाता पुलिस के पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी के सामने कुछ अराजक तत्वों ने राजभवन परिसर की सुरक्षा की उत्तरी गेट के पास धज्जियां उड़ा दी। पुलिस की मौजूदगी में इन अराजक तत्वों का तथाकथित प्रदर्शन दो घंटे से अधिक समय तक बेरोकटोक जारी रहा।'
इसी तरह एक अन्य घटना में एक युवक ने आधा दर्जन भेड़ों के साथ राजभवन के उत्तरी दरवाजे को अवरुद्ध कर दिया।
प्रतिक्रिया
खराब हुई राज्य की छवि- हाजरा
राजभवन के बाहर घटित इस घटना की भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रथम नागरिक के प्रति इस तरह के बर्ताव से राज्य की छवि खराब हुई है।
दूसरी तरफ तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि इस विरोध-प्रदर्शन के पीछे कौन था, पार्टी को इस बारे में जानकारी नहीं है। फिर भी पार्टी सभी से कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करती है।