प्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- एक उत्पाद को बार-बार लॉन्च करने की कोशिश
संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक ही उत्पाद को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है। ये हम नहीं कह रहे, आप लोग कह रहे हैं। आप लोग कहते हैं दुकान खोलिए। सब जगह बोलते हैं। दुकान को ताला लगने की नौबत आई है।"
परिवारवाद को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी का निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हम किस परिवारवाद की चर्चा कर रहे हैं। अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर जनसमर्थन से एक से अधिक लोग राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसे हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा। हम परिवारवाद उसे कहते हैं, जब पार्टी परिवार चलाता है, जब पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता दे और पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग करते हैं, वो परिवारवाद है। राजनाथ सिंह और अमित शाह की कोई राजनीतिक पार्टी नहीं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
राहुल ने देशभर में 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने' के अपने नारे के कारण काफी सुर्खियां बटोरी हैं। यह बात पहली बार राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कही थी। यह एक तरह से कांग्रेस का अभियान बन गया है।