पाकिस्तान के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री मोदी बोले- आतंकियों को उनके घर में घुसकर मार रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी मजबूत सरकार में आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात ऐसे समय पर कही है जब भारत पर पाकिस्तान में आतंकियों की लक्षित हत्याएं करवाने के आरोप लग रहे हैं। कनाडा भी ऐसे आरोप लगा चुका है। मोदी का बयान इन आरोपों को हवा दे सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब भी देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही, दुश्मनों ने इसका फायदा उठाया और आतंकवाद फैलाया। लेकिन मजबूत मोदी सरकार में आतंकियों को उनके घर में ही मारा जा रहा है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकारें सीमावर्ती इलाकों पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनवा पाईं, लेकिन अब सीमा पर सड़कें और सुरंगे बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जवानों को 'मेड इन इंडिया' हथियार दिए जा रहे हैं।
राजनाथ सिंह ने भी कही थी पाकिस्तान में घुसकर आतंकी मारने की बात
प्रधानमंत्री मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हाल ही में कहा था कि भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने से नहीं हिचकेगा। एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "भारत सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं बख्शेगी, चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों। यदि आतंकी भाग कर पाकिस्तान में जाएगा तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे।"
पाकिस्तान में लक्षित हत्याओं का मामला क्या है?
हाल ही में ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने दावा किया था कि भारत पाकिस्तान में लक्षित हत्याओं को अंजाम दे रहा है। भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया था कि भारत ने उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है, जिन्हें वह अपना दुश्मन मानता है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) ने पाकिस्तान में 20 लोगों की हत्या करवाई है।
कनाडा और अमेरिका भी लगा चुके हैं भारत पर ऐसे आरोप
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भारत पर विदेश में हत्या करवाने का आरोप लगा है। इससे पहले कनाडा भी ऐसे आरोप लगा चुका है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बयान जारी कर भारत पर कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा अमेरिका ने भी कहा था कि एक भारतीय एजेंट खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में हत्या करने की साजिश रच रहा था।