LOADING...
असम: चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय श्रीराम के नारे लगाए

असम: चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2024
01:46 pm

क्या है खबर?

असम में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए और सभी को राम नवमी की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने 'राम लक्ष्मण जानकी, जय बोले हनुमान की' का नारा लगाया और जनसभा में आए लोगों ने भी उनके साथ नारे लगाए। उन्होंने कहा, "पूरे देश में एक नया माहौल है और भगवान राम का यह जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपने ही घर में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला है।"

चुनाव

राम मंदिर में हुआ सूर्य तिलक

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी जनसभा के दौरान सूर्य तिलक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का सूर्य तिलक हो रहा है और असम से भी लोग अपने मोबाइल से लाइट जलाकर उसमें अपना योगदान दे सकते हैं। बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर अद्भुत नजारा दिखा। यहां ठीक 12:00 बजे सूर्य का तिलक रामलला की मूर्ति के ललाट पर चमकता दिखा।

ट्विटर पोस्ट

मोदी ने लगाए जय श्रीराम के नारे