LOADING...
दिल्ली में शिबू सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन को बंधाया ढांढस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

दिल्ली में शिबू सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन को बंधाया ढांढस

लेखन गजेंद्र
Aug 04, 2025
04:29 pm

क्या है खबर?

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन (81) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। यहां शिबू सोरेन का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। 'दिशोम गुरु' के नाम से प्रसिद्ध सोरेन ने सोमवार सुबह इलाज के दौरान अंतिम सांस ली थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल में सोरेन के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया।

श्रद्धांजलि

रांची में होगा अंतिम संस्कार

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने सर गंगा राम अस्पताल गया। उनके परिवार से भी मिला। मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं।' JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को रांची लाया जाएगा और यहां से उनके पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा में अंतिम संस्कार होगा। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे।

निधन

राहुल गांधी ने शिबू सोरेन को याद किया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज, सोरेन जी ने उनके हक और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा। हेमंत सोरेन जी और पूरे सोरेन परिवार के साथ-साथ गुरुजी के सभी समर्थकों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी