LOADING...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की आज से नीलामी शुरू, जानिए कैसे खरीद सकेंगे 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिली वस्तुओं की ई-नीलामी शुरू (तस्वीर:एक्स/@PIBHindi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की आज से नीलामी शुरू, जानिए कैसे खरीद सकेंगे 

लेखन गजेंद्र
Sep 17, 2025
04:27 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की आज से नीलामी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी की ओर से प्रधानमंत्री के स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी का यह 7वां संस्करण है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को मिले 1,300 से अधिक उपहारों की नीलामी 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। नीलामी में कौन से उपहार शामिल हैं और इन्हें कैसे खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं।

उपहार

राम मंदिर का मॉडल और पेरिस पैरालंपिक 

पिछले साल मोदी की 600 स्मृति चिन्हों की नीलामी हुई थीं, जबकि इस बार इनकी संख्या 1,300 है। नीलामी में देवी भवानी की मूर्ति 1.03 करोड़ रुपये, राम मंदिर का मॉडल 5.5 लाख रुपये का है। पेरिस पैरालंपिक पदक विजेताओं के 3 जोड़ी जूते भी नीलामी में शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक जोड़ी 7.7 लाख रुपये की है। इसके अलावा पश्मीना शॉल, राम दरबार की तंजौर पेंटिंग, नटराज धातु मूर्ति, गुजराती रोगन कला, हाथ से बुनी नागा शॉल भी शामिल है।

नीलामी

कैसे खरीद सकते हैं उपहार?

स्मृति चिन्हों की बोली आधिकारिक पोर्टल www.pmmementos.gov.in पर 2 अक्टूबर तक लगाई जा सकती है। बोली लगाने से पहले आगंतुक वस्तुओं को राष्ट्रीय आधुनिकल कला गैलरी नई दिल्ली में देख सकते हैं। पहली नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी। तब से, प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किए गए हजारों अद्वितीय उपहारों को उनके जन्मदिन के अवसर पर नीलाम किया जाता है। अभी तक नीलामी से 50 करोड़ रुपये से अधिक जुटाया गया है, जिसे नमामि गंगे परियोजना को समर्पित है।

ट्विटर पोस्ट

स्मृति चिन्हों की नीलामी शुरू