कांग्रेस के DNA में है विभाजनकारी मानसिकता, बन गई टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के चालू बजट सत्र में सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उसके DNA में ही विभाजनकारी मानसिकता है और यही कारण है कि वह टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई। इस दौरान उन्होंने देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने पर भी जोर दिया।
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर की भाषण की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कल देश ने लता दीदी को खो दिया। उनकी आवाज ने देश को मंत्रमुग्ध और प्रेरित करते हुए भावनाओं से भर दिया। उन्होंने देश की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करते हुए 36 भाषाओं में गाया, यह देश की एकता और अखंडता की मिसाल है। ऐसे में वह उन्हें आदर पूर्वक दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कर्तव्य की बात से बौखला गई है कांग्रेस- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं हैरान हूं कि कांग्रेस अचानक कर्तव्य की बात से बौखला गई है। आप लोग कहते हैं कि मोदी नेहरू का नाम नहीं लेते तो मैं आज आपकी मुराद पूरी कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "कर्तव्य के संबंध में पंडित नेहरु ने कहा था कि यह आजाद भारत है, हम आजादी की सालगिरह मनाते हैं, लेकिन आजादी के साथ जिम्मेदारी भी आती है। यदि आप उसे नहीं समझे तो आप आजादी के मायने नहीं समझे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरू का नाम लेकर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरु के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, "लाल किले से नेहरू ने कहा था कभी-कभी कोरिया की लड़ाई भी हमें प्रभावित करती है, जिसके कारण वास्तु की कीमत बढ़ जाती है और यह हमारे नियंत्रण से बहार चली जाती है।" उन्होंने कहा, "देश के पहले प्रधानमंत्री ने भी मंहगाई के आगे हार मान ली थी। यदि वह अभी यहां होते तो पार्टी महंगाई के लिए महामारी को जिम्मेदार ठहराती, लेकिन हम इससे निपट रहे हैं।"
टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई कांग्रेस- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस संविधान का अपमान कर रही है। राष्ट्र कोई सत्ता या सरकार की व्यवस्था नहीं है, बल्कि राष्ट्र एक जीवित आत्मा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के DNA में ही विभाजनकारी मानसिकता है और यही कारण है कि वह लोगों को भड़काती है। अंग्रेजों ने देश छोड़ दिया है, लेकिन 'फूट डालो और राज करो' का विचार आज भी कांग्रेस में बना हुआ है। इसके कारण वह टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई।
सालों तक राज करने वाले भूल गए किसानों के कल्याण की बात- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सालों तक देश पर राज करने वाले और महलनुमा घरों में रहने के आदी छोटे किसान के कल्याण की बात करना भूल गए हैं। भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है तभी देश की तरक्की होगी।
"मेक इन इंडिया का मतलब है कोई कमीशन नहीं"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेक इन इंडिया का मतलब है कोई कमीशन नहीं, कोई भ्रष्टाचार नहीं। यही कारण है कि विपक्ष इसे निशाना बना रहा है। आज पंचिंग बैग बदल गया है, लेकिन इरादा अब भी वही है।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस के पास ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि उद्यमी कोरोना वायरस का एक रूप हैं। कुछ लोग मोदी-मोदी कहते रहते हैं। आप मोदी के बिना एक मिनट भी नहीं बिता सकते हैं। विरोध के लिए नाम जरूरी है।"
कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र छोड़ने के लिए मजबूर किया- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कोरोना काल में कांग्रेेस ने हद कर दी। पहली लहर में देश जब लॉकडाउन का पालन कर रहा था तब उसने मुंबई में प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में टिकट देकर वहां से जाने के लिए प्रेरित किया।" उन्होंने कहा, "दिल्ली में ऐसी सरकार है जिसने जीप पर माइक बांधकर झुग्गी बस्तियों में गाड़ी घुमाकर लोगों को घर जाने के लिए प्रेरित किया और आधे रास्ते में छोड़ दिया। इससे अन्य राज्यों में भी कोरोना फैल गया।"
प्रधानमंत्री मोदी ने की देश के विकास के लिए एकजुट होने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और अमृत काल में प्रवेश कर रहा है। आइए, एक नया संकल्प लें और अपने पिछले अंतराल को पाटते हुए देश के विकास में काम करने के लिए एकजुट बनें।"
"इतने चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस के अहंकार में नहीं आया बदलाव"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "नागालैंड के लोगों ने पिछली बार 1988 में कांग्रेस को वोट दिया था। ओडिशा ने 1995 में और 1994 में गोवा ने आपको एकल बहुमत दिया, लेकिन उसके बाद स्वीकार नहीं किया। त्रिपुरा में 34 साल पहले 1988 में बहुमत मिला था।" उन्होंने कहा, "इतने चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस के अहंकार में कोई बदलाव नहीं आया है। लगता है कांग्रेस ने 100 साल तक सत्ता से बाहर रहने के लिए खुद को इस्तीफा दे दिया।"