
प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान, बोले- जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगा राज्य का दर्जा, विधानसभा चुनाव होंगे
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा और यहां विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल गया है और वह 60 साल से जम्मू-कश्मीर का परेशान कर रही समस्याएं को समाप्त कर देंगे।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी क्या बोले?
रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वो समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा। आप अपने विधायक और मंत्रियों के साथ अपने सपने साझा कर सकेंगे।"
उन्होंने कहा, "कृपया मुझ पर भरोसा कीजिए। मैं 60 साल से जम्मू-कश्मीर को परेशान कर रहीं समस्याओं को खत्म कर दूंगा। मैंने अपना वादा पूरा किया है और जम्मू-कश्मीर 10 साल में पूरी तरह बदल गया है।"
बयान
इस बार आतंकवाद के भय से मुक्त होगा चुनाव- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस बार लोकसभा चुनाव आतंकवाद, हड़ताल, पत्थरबाजी और सीमापार गोलाबारी के भय से मुक्त होगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की लंबी पीड़ाओं को समाप्त करने का अपना वादा पूरा कर दिया है।
उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की चुनौती दी।
उन्होने कहा कि आगामी चुनाव केंद्र में मजबूत सरकार चुनने का है, जो देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना कर सके।
विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में हुए थे विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 2014 में आखिरी विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसके बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भाजपा ने मिलकर सरकार बनाई थी।
हालांकि, नवंबर, 2018 में ये सरकार गिर गई और राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। तभी से यहां स्थानीय सरकार नहीं है।
केंद्र ने अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को खत्म करके राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया।
जम्मू-कश्मीर को अभी राज्य का दर्जा नहीं है और विधानसभा चुनाव से पहले उसे ये दर्जा देगा होगा।
आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने दिया है सितंबर, 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सितंबर, 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया हुआ है।
उसने पिछले साल दिसंबर में अनुच्छेद 370 से संबंधित याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए यह आदेश जारी किया था।
कोर्ट ने नए परिसीमन के हिसाब से यहां चुनाव कराने को कहा था। उसने केंद्र को जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने को भी कहा था।