
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कितना भी दबाव आए, हम सामना करने के लिए ताकत बढ़ाते रहेंगे
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने से पहले गुजरात के अहमदाबाद में किसी भी प्रकार के दबाव को झेलने की बात कही है। उन्होंने निकोल क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे कितना भी दबाव आ जाए, वह सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अमेरिका का नाम लिए बिना और टैरिफ का जिक्र किए बिना कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों को कभी नुकसान नहीं पहुंचने देगी।
संबोधन
आज दुनिया में आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति है- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा, "आज दुनिया में आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति है, सब कोई अपना हित साधने में लगे हैं। हम इसे देख रहे हैं। अहमदाबाद की धरती से, मैं आपको बताना चाहता हूं, गांधी की धरती से वादा करता हूं कि छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों का हित मोदी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है...दबाव कितना ही क्यों न आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे।"
जवाब
मोदी ने अपने भाषण से अमेरिका को दिया जवाब?
प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण उस समय आया है, जब एक दिन पहले ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही थी। उपराष्ट्रपति वेंस ने NBC न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर द्वितीयक टैरिफ सहित आक्रामक आर्थिक दबाव लागू किए हैं ताकि रूस को यूक्रेन पर बमबारी बंद करने के लिए मजबूर किया जा सके।