लोकसभा में आज राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब दे रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे सप्ताह के पहले दिन NEET-UG 2024 पेपर लीग और अग्निवीर जैसे मुद्रों पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसी तरह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तीखा भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए। ऐसे में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे रहे हैं। उनके राहुल के आरोपों का भी जवाब देने की संभावना है।
हंगामे के चलते शुरू नहीं हो सकी थी चर्चा
लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा सोमवार सुबह शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। इसके मंगलवार शाम तक परी होने की संभावना है और आज भी इसमें हंगामा हो सकता है। चर्चा के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 4 बजे धन्यवाद भाषण पर चर्चा का जवाब दें सकते हैं। बता दें कि NEET पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू ही नहीं हो सकी थी।
खुद को हिंदू कहने वाले हिंसा-हिंसा करते हैं- राहुल
राहुल ने सोमवार को कहा था, "मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है कि हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने भी यह संदेश दिया है कि डरो मत, डराओ मत। जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत। आप हिंदू हो ही नहीं।" हालांकि, उनके आरोपों बाद में इस टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
राहुल ने NEET पेपर लीग और अग्निवीर पर मांगा जवाब
राहुल ने NEET पेपर लीग और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर भी हमला बोलते हुए सरकार से जवाब मांगा। हालांकि, अग्निवीर योजना को प्रधानमंत्री मोदी के दिमाग की उपज बताने वाली उनकी टिप्पणी को भी रिकॉर्ड से हटा दिया गया। उनकी उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बारे में टिप्पणी के साथ-साथ कोटा में पूरी परीक्षा कोचिंग प्रणाली पर लगाए गए आरोपों को भी रिकॉर्ड से हटा दिया गया। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी इन सबका जवाब देंगे।
भाजपा ने राहुल के आरोपों पर किया पलटवार
राहुल गांधी की ओर से संसद में दिए गए भाषणों का भाजपा ने विरोध किया है। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने लोकसभा चुनाव में भय फैलाने और भ्रम की राजनीति की। संसद पर हमले के दोषी का समर्थन करने वालों को टिकट दिया। कांग्रेस ने ऐसे लोगों को टिकट दिया जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री को लेकर गलत बयानबाजी की थी। भाजपा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अग्निपरीक्षा है।
NDA की बैठक को भी संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक को भी संबोधित करने की उम्मीद है। तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद संसद के पहले सत्र के दौरान सत्तारूढ़ गुट के सांसदों के लिए यह उनका पहला भाषण होगा। इसके लिए सभी सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत न मिलने के कारण इस बैठक को भी काफी अहम माना जा रहा है।