भाजपा नेता पंकजा मुंडे का बयान- राहुल गांधी के गले में बम बांधकर पाकिस्तान भेज दो
राष्ट्रवाद की हवा और चुनाव माहौल के बीच नेताओं के आपत्तिजनक और शर्मनाक बयानबाजी जारी है। इस बार मर्यादा की सीमा पार की है भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने। महाराष्ट्र में एक सभा के दौरान उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने के लिए राहुल गांधी के गले में बम बांधकर पाकिस्तान भेज देने की बात कही। इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने भी सबूत मागने वाले नेताओं को जहाज के नीचे बांधकर ले जाने की बात कही थी।
'सर्जिकल स्ट्राइक का सूबत मांगते हैं राहुल'
स्वर्गीय भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा ने यह बात महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष राव दानवे की जालना में हुई एक सभा में कही। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने कहा, "हमारे सैनिकों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कुछ लोगों ने इसका सबूत मांगा। मेरा कहना है कि हमें राहुल गांधी के गले में बम बांधकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए था। तब उन्हें समझ आता।"
पंकजा मुंडे का विवादित बयान
पंकजा ने कहा, सेना पर शक कर रहे हैं कुछ लोग
पंकजा ने इस दौरान कहा कि आजकल कोई भी खड़ा होता है और नरेंद्र मोदी से सवाल करने लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई, कितने लोग मरे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बम से बांध कर हेलीकॉप्टर से फेंक देना चाहिए, तभी इन्हें पता चल पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग सेना पर शक कर रहे हैं और सीमा पर लड़ रहे जवानों की तरह लोकतंत्र के सिपाही के रूप में हमें इनसे लड़ना चाहिए।
एयर स्ट्राइक पर भाजपा के दावे पर उठते हैं सवाल
बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर की गई एयर स्ट्राइक और उससे पहले उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर दावे राष्ट्रवाद की राजनीति का केंद्र बने हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओ के एयर स्ट्राइक में 250-300 आतंकी मरने के दावे पर विपक्षी अक्सर सवाल उठाते हैं और भाजपा इसे सेना पर सवाल के तौर पर जनता के सामने पेश करती है।
वीके सिंह ने कही थी जहाज के नीचे बांधकर ले जाने की बात
पंकजा से पहले विदेश राज्य मंत्री और पूर्व थल सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने भी कुछ ऐसी ही बात कही थी। उन्होंने कहा था, "अगली बार जब भारत कोई कार्रवाई करे तो जो विपक्षी नेता प्रश्न उठाते हैं, उन्हें हवाई जहाज के नीचे बांध के ले जाएं। जब बम गिराया जाएगा तो उन्हें वहीं से टारगेट दिख जाएगा। इसके बाद उनको वहीं पर उतार दें। वे लोग टारगेट की जगहों को गिन लें और वापस आ जाएं।"